हापुड़, अगस्त 13 -- नगर में कोतवाली के पास रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी मदनपाल चौधरी ने मंगलवार को गढ़ खादर क्षेत्र में बाढ़ से पीड़ित परिवारों के लिए खाना पहुंचाया। इसके अलावा भाकियू संघर्ष कार्यकर्ताओं ने भी राहत सामाग्री का वितरण किया। समाजसेवी चौधरी मदनपाल सिंह ने बताया कि गांव गड़ावली, काकाठेर की मढैया, नयागांव, रामपुर न्यामतपुर, नयाबांस, शेरा कृष्णावाली मढैया में अधिक जल पहुंच गया था। जिसके कारण लोगों को खाने की समस्या आ रही है। गरीब परिवारों के लिए उन्होंने करीब एक हजार खाने के पैकेट तैयार कराए और उनके घरों पर पहुंचाए। तैयार खाने के पैकेट देख लोगों के चेहरे खिल उठे। ग्रामीणों में चर्चा है कि जो लोग वोट मांगने आते हैं, वह बहाढ़ पीड़ितों की तरफ आकर नहीं देख रहे हैं। लेकिन जो समाजिक संगठन हैं, वह आगे आए हैं। वहीं, भारतीय किसान यूनियन संघर्ष अर...