अंबेडकर नगर, सितम्बर 30 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मिशन शक्ति फेज फाइव के तहत एसपी अभिजित आर शंकर द्वारा सम्मानित/बहादुरी का कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में समाज सेविका, शिक्षिका व महिला आरक्षी समेत नौ महिलाएं शामिल हैं। महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट तथा सराहनीय कार्य महिलाओं द्वारा किया गया है। सम्मानित होने वाली महिलाओं में जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के नरियांव निवासनी सबा अंसारी पुत्री अब्दुल्लाह, अकबरपुर की हेल्थ एंड वेलनेस कोच नीलम पांडेय, अकबरपुर निवासनी स्वास्थ्य विभाग की संध्या सिंह 'समीप, शिक्षिका डा. प्रियंका तिवारी, कटका थाना क्षेत्र के रफीगंज निवासनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता, आलापुर थाने की आरक्षी सेकेंड पुलिस वार्षिक भरोत्तोलन क्लस्टर महिला पुरुष प्...