शाहजहांपुर, जनवरी 28 -- समाज सेविका डाक्टर सुचि कश्यप एवं उनके पति सुरेन्द्र गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर सपा की सदस्यता ग्रहण की। तिलहर के दोदराजपुर मोहल्ला निवासी जय बालाजी अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं हॉस्पिटल के डायरेक्टर सुरेन्द्र गुप्ता व उनकी पत्नी डा. सुचि कश्यप ने लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। सुचि कश्यप ने बताया कि उन्होंने समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इससे पहले वह नगर पालिका परिषद के चुनाव में भाजपा से अध्यक्ष पद का टिकट मांग रही थीं। उनके अनुसार, वह जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में सपा पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगी और लोगों को न्याय दिलाने का काम करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...