हरिद्वार, जून 30 -- भारत विकास परिषद की शिवालिक नगर शाखा के अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि परिषद समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य कर रही है। कहा कि समाज सेवा के लिए समय देना सबसे बड़ा धर्म है। कहा कि वह संस्था को हरसंभव सहयोग देने को तैयार हैं। कार्यर्कम का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। परिषद के क्षेत्रीय सचिव बृज प्रकाश गुप्ता ने संस्था की पांच सूत्रीय सेवा पद्धति का उल्लेख किया। बताया कि परिषद शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा, संस्कार और सहयोग के माध्यम से समाज में जागरूकता और सहायता पहुंचा रही है। प्रांतीय संरक्षक डॉ. रविंद्र कपूर ने परिषद के सभी सदस्यों से समाज सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...