देवरिया, मई 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुण्य श्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर त्रि-शताब्दी स्मृति अभियान के निमित्त जिला पंचायत सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई। शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व रानी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि समाज सेवा ही अहिल्याबाई होल्कर की जीवनचर्या रही। सरकार और संगठन दोनों स्तर पर यह कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर का नेतृत्व उस समय प्राप्त हुआ था जब देश पर अंग्रेजों का बहुत प्रभाव था। उन्होंने सैकड़ों मंदिरों, धार्मिक स्थलों तथा सार्वजनिक हित में अनेकों तालाबों, बावड़ियों का निर्माण कराया। जिस विश्व प...