बलरामपुर, जुलाई 11 -- बलरामपुर, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय घुघुलपुर में पांच दिवसीय स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में प्रदेश के 11 जिले के स्काउट गाइड शामिल हुए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर प्रिंसिपल गीता मिश्रा की निगरानी में शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड समाज सेवा के साथ-साथ अनुशासन का प्रतीक है। पांच दिवसीय शिविर में अयोध्या, बलरामपुर, बहराइच, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, पीलीभीत, रायबरेली, श्रावस्ती, सीतापुर कर प्रथम एवं द्वितीय स्काउट गाइड की छात्राएं शामिल हुई है। शिविर में परीक्षक के रूप में कामाख्या प्रसाद, सरोजिनी पाठक, आरपी उपाध्याय, सुमन सिंह, नीतू श्रीवास्तव आदि अतिथि व स्काउट गाइड मौजूद थे। पहले दिन बिना बर्तन के स्वादिष्ट व्य...