बिहारशरीफ, मार्च 3 -- समाज में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित हुईं जिप सदस्य छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति ने किया सम्मानित फोटो: पूनम अवार्ड : पटना में समारोह में पूनम सिन्हा को सम्मानित करते डॉ.अशोक कुमार। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। समाज सेवा में बेहतर कार्य करने पर बेन की जिला परिषद सदस्य पूनम सिन्हा को छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर पटना में आयोजित समारोह में पटना के जाने-माने चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सत्येंद्र प्रसाद समेत अन्य लोगों ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय गांवों जाकर जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन सिलेंडर, दवा, जांच किट, पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था करने के लिए पार्षद को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...