मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम उमेश मिश्रा ने जनपद मुजफ्फरनगर से पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल समाज सेवा पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी के कार्यालय मकान संख्या 27 बहरामगढ़ तहसील बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर के पता पर नोटिस भेजकर आगामी दो व तीन सितंबर तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित होने होने एवं वर्ष 2019 से लेकर 2025 तक एक भी चुनाव नहीं लड़े जाने को लेकर जवाब मांगा गया है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा हैकि सुनवाई हेतु निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं होने पर माना जायेगा कि पार्टी को इस मामले में कुछ नहीं कहना है। इसी के साथ पार्टी को राजनैतिक दलों की सूची से हटाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र की ओर से संस्तुति सहित प्रस्ताव भारत निर्वाचन...