रिषिकेष, दिसम्बर 9 -- श्री दिगंबर जैन समाज के 24वें स्थापना दिवस पर दूसरे दिन मंगलवार को पार्श्वनाथ विधान के संगीतमयी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने उपस्थित होकर धर्मलाभ लिया। महिलाओं ने भक्ति नृत्य किए। भगवान पार्श्वनाथ की महाआरती के दौरान सामूहिक भक्ताम्बर पाठ भी किया गया। मंगलवार को श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर ऋषिकेश में जैन समाज ऋषिकेश का 24वां स्थापना दिवस मनाया गया। दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयेजित किए गए। दीपक एंड पार्टी ने भजन सुनाकर लोगों को भावविभोर किया, जिसमें मेरे मन में पारसनाथ मेरे दिल में पारसनाथ, दुनिया भर में हुकुम चले मेरे दादा गुरुवर का आदि भजन गाए गए। जैन मुनि 105 छुल्लक समर्पण सागर महाराज ने कहा कि हम मानव हैं और मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना है, लेकिन आज समाज जिस दिशा पर ज...