हल्द्वानी, मई 15 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल जिला और हल्द्वानी महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वराज आश्रम में दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से शुरू हो गया है। इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक संरचना, जनसंपर्क कौशल और सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक करने को लेकर जानकारी दी गई। शिविर का उद्घाटन कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी नवप्रभात ने ध्वजारोहण के साथ किया। इस दौरान माहरा ने कार्यकर्ताओं से समाज सेवा, अनुशासन और जनहित के प्रति सजग रहने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...