सहरसा, अगस्त 26 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। नगर निगम क्षेत्र के निराला नगर बैजनाथपुर में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व मंडल आयोग के अध्यक्ष बीपी मंडल की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी प्रसाद यादव और संचालन अधिवक्ता उमेश प्रसाद यादव ने किया। वक्ताओं ने बीपी मंडल के व्यक्तित्व और समाज सुधार में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि शोषित, वंचित और गरीब तबकों के साथ-साथ युवाओं को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए। जयंती के अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली। मौके पर डीडीसी संजय कुमार निराला, पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, स्वामी दुर्गानंद सरस्वती समेत कई लोगों ने मंडल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी...