बाराबंकी, फरवरी 24 -- बाराबंकी। सन्त गाडगे सेवा समिति द्वारा शहर के नावेल्टी लॉन में संत गाडगे महाराज की 149वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जयंती समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी जीपी कनौजिया व नवल किशोर चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि संत गाडगे समाज सुधारक के रूप में आगे आए और समाज को एक दिशा दिखाई। कार्यक्रम के दौरान राम स्वरूप यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल कुमार, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता परशुराम कनौजिया आदि ने सन्त गाडगे, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर व तथागत बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि, दीपांजलि की। समारोह में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। वहीं मिशन गायिका अनीता भारती ने अपने गीतों से लोगों को शिक्षा संस्कार के ल...