संभल, सितम्बर 14 -- मुरादाबाद रोड स्थित कन्हा विहार के सभागार में रविवार को ब्राह्मण शक्ति संघ के तत्वावधान में मेघावी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री पंडित सुनील बराला ने कहा अपने समाज और संस्कृति का ज्ञान प्रत्येक छात्रावास छात्राओं के लिए नितांत आवश्यक है। राज्य विधिक परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने समाज में एकता की भावना को आवश्यक बताया और सहयोग का आश्वासन दिया । भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अन्नू पंडित ने युवाओं में एकता का मंत्र फूंका। रजा लाइब्रेरी रामपुर के निदेशक डॉ. पुष्कर मिश्रा ने ब्राह्मण समाज के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया । उप जिलाधिकारी चंदौसी आशुतोष तिवारी ने अपने स्वयं के उदाहरण के माध्यम से युवाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मेधावियों को प्रशस्ति पत्र व...