रांची, अगस्त 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को किए गए हाउस अरेस्ट के मामले पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम की आड़ में समाज और शहर में अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती है। अगर कार्यक्रम की आड़ में माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है तो स्वाभाविक तौर पर प्रशासनिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अराजकता का माहौल उत्पन्न करना चाहते हैं तो कार्रवाई इसीलिए भी जरूरी है, क्योंकि ऐसे प्रदर्शन से जनता को परेशानी होगी और जनता की परेशानी को दूर करना हमारी प्राथमिकता है। वोट चोरी कर सत्ता हथियाने वाली भाजपा को विकास के नाम पर पेट में दर्द हो रहा है। दूसरी बार सरकार गठन होने पर भाजपा के लोग फ्रस्ट्रेशन में आ गए। खासकर चंपाई सोरेन मु...