दुमका, नवम्बर 18 -- दुमका, प्रतिनिधि दीक्षांत समारोह में सम्मानित हुए छात्र-छात्राएं अपने ज्ञान का उपयोग समाज और राष्ट्र के हित में करें। दीक्षांत का अंत किसी शिक्षा का अंत नहीं है, बल्कि जीवन की नई शुरुआत है। यह उपाधि आपको बड़ी जिम्मेदारी के लिए तैयार करती है। उक्त बातें झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोमवार को सिदो कन्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के नौवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहीं। दुमका के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह को का उद्घाटन राज्यपाल ने दीप जला कर किया। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय महान स्वतंत्रता सेनानी सिदो कान्हू के नाम पर बना है। मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए उनका संघर्ष और बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनकी वीर गाथाएं जनजातीय समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश को साहस, निष्ठा और संगठन की प्रेरणा देती...