मधुबनी, नवम्बर 30 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बैंगरा गांव स्थित सर्वोदय प्लस टू हाईस्कूल में लंबे समय से कॉमर्स विषय के शिक्षक नहीं हैं। समाज विज्ञान की शिक्षिका शाइमा परबीन कॉमर्स पढ़ा कर कक्षा संचालन की खानापूरी करती है। ताकि, वहां छात्रों की कक्षा खाली नहीं रहे। स्कूल को वर्ष 2020 में ही कॉमर्स पढ़ाने की मंजूरी सरकार ने दी थी। लेकिन, उस विषय के शिक्षक की नियुक्ति आज तक नहीं हुई। इस दौरान स्कूल से चार बैच निकल चुके। पांचवां बैच निकलने वाला है। इस समस्या की वजह से वहां नामांकन कराने में छात्रों ने रुचि कम कर दी है। पिछली बार के बैच में 20 छात्रों का नामांकन था। जबकि, वर्तमान बैच में मात्र 12 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी हेडमास्टर राधाकांत सिंह रमण ने बताया कि इस समस्या से विभाग को अवगत कराया गया ह...