जौनपुर, दिसम्बर 9 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोइरीडीहा लपरी शाहगंज मार्ग के बीच में सोमवार को समाज विकास क्रांति पार्टी के महासचिव को दबंगों ने पीट कर जख्मी कर दिया। जबकि पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस आरोपियो को बचाने में जुट गई। सोमवार को करीब शाम 4 बजे जंग बहादुर उर्फ जेबी राठौर शहर से खेतासराय थाना क्षेत्र के अर्जनपुर गांव में अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान आधा दर्जन वाहन से दबंग पहुंचे और उनकी गाड़ी रोककर उनको गाड़ी से खींचकर मारना पीटना शुरू कर दिया। उनके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान उन्हें चोटे आई। हमलावर उन्हें अधमरा करके छोड़कर फरार हो गए। घायल जंग बहादुर ने आरोपियों के खिलाफ सरायख्वाजा थाने में नामजद तहरीर दिया। घायल ने आरोप लगाया कि जिस अस्पताल के खिलाफ उन्होने श...