नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- अयोध्या, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि जब कोई उपलब्धि हमारे सामने आ जाती है तो हम निश्चिंत होकर सोते हैं, तभी हमारे साथ धोखा होता है। यह समय सोने का नहीं है। उन्होंने समाज को चेताते हुए कहा कि समाज तोड़क और राष्ट्र तोड़क तत्वों से सावधान रहना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान और अब जब अयोध्या में श्री रामलला विराजमान हैं, तब हमारा दायित्व और अधिक बढ़ गया है। हमें समाज के एक-एक तबके को जोड़ना होगा। दीपोत्सव पर रविवार को अयोध्या आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहीं रात्रिविश्राम किया और सोमवार सुबह कारसेवकपुरम पहुंचे। यहां उन्होंने संतों के साथ बैठक की। चर्चा के बाद सीएम ने संतों के साथ अल्पाहार किया। सीएम ने संतों का सम्मान भी किया...