गढ़वा, सितम्बर 27 -- फोटो संख्या चार: कुंवारी कन्याओं का पूजन के बाद उपहार देते एसडीओ संजय कुमार गढ़वा, प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर में शारदीय नवरात्र पर नौ कन्या पूजन का कार्यक्रम अत्यंत श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ किया गया I सदर एसडीओ संजय कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता, सचिव मुरारी पांडेय, सह सचिव जयप्रकाश केसरी, कोषाध्यक्ष धनंजय गोंड, समाजसेवी प्रवीण जायसवाल, विजय केसरी और विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय ने सरस्वती माता, भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सदर एसडीओ ने नवरात्र का विशेष महत्व बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने से भैया-बहनों में आध्यात्म के प्रति आस्था की प्रेरणा जागृत होती है। कन्या पूजन हमें यह संदेश देता है कि समाज मे...