फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- पलवल। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पलवल में शुक्रवार को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की 75वीं वर्षगांठ बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाई गई। इस अवसर पर होडल के विधायक हरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम की माता रत्ना देवी ने भाग लिया। हरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स संगठन युवाओं में अनुशासन, सेवा भावना, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि संगठन ने 75 वर्षों में देशभर के युवाओं के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस दौरान वंदे मात...