एटा, जनवरी 29 -- राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव पंडाल में गुरुवार दोपहर बौद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूम में उपस्थित बलराम सरस ने कहा कि जब तक समाज में समानता, समरसता और भाईचारे की भावना पैदा नहीं होगी, तब तक लोग जातिवाद में बंटे रहेगे। विजय सिंह प्रेमी ने कहा कि आज समाज अनेको धर्म और जातियों में बंटा हुआ है, जिससे समाज में अनेकों प्रकार की कुरीतियां बनी हुई है। कार्यक्रम अध्यक्ष बृजेंद्र गौतम एवं मुख्य अतिथि गुरुचरण गौतम ने वैज्ञानिक और प्रकृति पर आधारित विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ, आगरा, शिकोहाबाद, जलेसर, संकिसा एवं अतरंजी खेड़ा से आए बौद्ध भिक्षुओं ने बुद्ध वंदना कर किया। दीप प्रज्जवल शिक्षक कुंवरपाल गौतम ने किया। कार्यक्रम संचालक सुनीता शाक्य एवं संयोजक डॉ. बच...