अंबेडकर नगर, सितम्बर 11 -- सद्दरपुर, संवाददाता। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के मौके पर महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली का उद्देश्य आम जनमानस में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने के लिए समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करना था। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने आत्महत्या रोकथाम, मानसिक स्वास्थ्य, परामर्श एवं सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण पर आधारित विभिन्न स्लोगन एवं बैनर के माध्यम से जागरूकता फैलाई। वक्ताओं ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लक्षण, समय पर परामर्श की आवश्यकता एवं सहायता के विभिन्न उपायों पर भी प्रकाश डाला। मानसिक रोग विभाग की ओर से संचालित इस कार्यक्रम में सभी को मानसिक स्वास्थ...