गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- गाजियाबाद। शक्ति अभियान के तहत नारी शक्ति, देश की शक्ति विषय पर वीएमएलजी कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्या डॉ. रचना प्रसाद ने कहा कि नारी शक्ति का अर्थ है महिलाओं की शक्ति, जो देश की प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। महिला सशक्तिकरण का अर्थ है कि महिलाओं को उनके अधिकारों और कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक करना। इसके बाद छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए महिला सशक्तिकरण के महत्व को बताया। एनसीसी प्रभारी डॉ. कनक राज चांदना ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने से वह अपने परिवार एवं समाज के लिए बेहतर निर्णय ले सकती हैं। इस मौके पर डॉ. गुड़िया बानो, बबली यादव, डॉ. दुलारी चावला, डॉ. निधि रानी सिंह आदि मौजू...