मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद पांडेय ने कहा कि समाज में संस्कारों का अभाव हो रहा है। विद्यालयों में नैतिक शिक्षा व धार्मिक अध्ययन के आधार पर परीक्षा का आयोजन कराया जाए। इसी से आनेवाली पीढ़ियों को अपने धर्म की ठीक से जानकारी हो पाएगी। वे सोमवार को सिकंदरपुर के राणी सती मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद की प्रांत कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज को व्यसन मुक्त कराने को लेकर परिषद की प्रत्येक इकाई को प्रयास करना चाहिए। राज्य के प्रत्येक गांव में विश्व हिंदू परिषद की समिति गठित की जाए। धर्मांतरण, लव जिहाद, सीमाओं से घुसपैठ के प्रति निरंतर सक्रिय रहें। इससे पहले बैठक का उद्घाटन संगठन महामंत्री मिलिंद पांडेय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ...