मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमडीडीएम कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में 'अंतरराष्ट्रीय आत्महत्या रोकथाम दिवस को लेकर सोमवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू किया गया। पहले दिन प्राचार्य प्रो.अलका जायसवाल ने कहा कि मनोविज्ञान की छात्राओं का पहला दायित्व है कि वे समाज में संतुलन बनाने की तरफ अग्रसर रहें। हमेशा ऐसा कार्य करें, जिससे जीवन सरल और सुगम हो। मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता और नाटक से छात्राओं ने जागरूकता फैलायी। निर्णायक मंडल में प्रो. विनीता झा, प्रो. कुमारी सरोज और डॉ प्रांजलि थीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनन्या मुखर्जी, द्वितीय स्थान पर कोमल राज व रजनी कुमारी और तृतीय स्थान पर शिवानी और अदिति संयुक्त रूप से चयनित हुईं। कार्यक्रम के दूसरे दिन जागरूकता रैली व संवाद सत्र और तीसरे दिन आत्महत्या रोकथाम और जागरूक...