गढ़वा, जनवरी 28 -- गढवा, जिला प्रतिनिधि। आर्ट ऑफ लिविंग और गढवा जिला वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से मैराथन फॉर एजुकेशन का आयोजन किया गया। समाहरणालय परिसर में आयोजित रन फॉर मैराथन का उद्घाटन उपायुक्त शेखर जमुआर ने हरी झंडी दिखाकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि यह मैराथन सिर्फ दौड़ नहीं है बल्कि समाज को शिक्षा के प्रति प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य दर्शन, परोपकार, समानता और सहयोग को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम ने इस सोच को मजबूत किया है कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि से हो शिक्षा का समर्थक और दाता बन जाता है। समाज में शिक्षा सभी के लिए जरूरी है। संस्था के जिला प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि रन फॉर एजुके...