सिमडेगा, जून 1 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। माता मरियम के पवित्र माह मई के अंतिम दिन शनिवार को तुमडेगी सोनपहाड़ी टोंगरी में शनिवार को विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया। मिस्सा पूजा का नेतृत्व फादर बिराज चेलेकचेला, फादर इमानुएल बघवार, फादर प्रीमुष एक्का, फादर जॉन पॉल बाड़ा एवं फादर बसंत तिर्की ने संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि आज माता मरिया के चरणों में आस्था प्रकट करने के लिए हजारों विश्वासी एकत्र हुए हैं। यह हमारी धार्मिक एकता और सांस्कृतिक समर्पण का प्रमाण है। यह हमारे समाज में शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाता है। मैं सभी धर्मगुरुओं और आयोजकों को इस प्रेरणादायी कार्यक्रम के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ। विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि धर्म, संस्कृति और समाज के विकास के लिए वे सदैव स...