मुंगेर, अगस्त 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। रविवार को जैन धर्मशाला के अहिंसा सभागार में महाकवि अवधभूषण मिश्र की 29 वीं पुण्यतिथि आयोजित की गई। साहित्य प्रहरी की ओर से आयोजित इस काव्य संगोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला परिषद की अध्यक्षा साधना सिंह यादव ने कहा कि कवि अवध भूषण जी हम सबों के बीच नहीं हैं किंतु उनकी अनगिनत काव्य रचनाओं ने उन्हें हम सबों के बीच जिंदा रखा है। काव्य संगोष्ठी के पूर्व अल्प संख्यक आयोग के सदस्य एवं अवध भूषण मिश्र के शिष्य राजेश जैन ने उपस्थित कवियों का अंगवस्त्र से सम्मानित किया और कहा कि समाज में व्याप्त विसंगतियों पर मिश्र जी का सटीक प्रहार उन्हें समकालीन कवियों में श्रेष्ठ बनाता है। काव्य गोष्ठी का संचालन डॉ हेमंत कुमार एवं कवि विजय गुप्त ने संयुक्त रूप से किया। अंगिका के प्रसिद्ध कवि विजेता मुद्गलपुरी ने फिर से एक घोटा...