सीतामढ़ी, मई 29 -- शिवहर, हिप्र.। माहवारी स्वच्छता दिवस पर बुधवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें माहवारी स्वच्छता के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ शैलेश कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने दीप जलाकर किया। एसपी ने कहा कि जब तक महिलाएं खुद जागरूक नहीं होंगी, तब तक समाज भी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेगा। उन्होने सभी छात्राओं को माहवारी स्वच्छता को स्वयं अपनाने तथा परिवार एवं समाज को भी जागरूक करने की अपील की। कार्यशाला में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ वरीय चिकित्सा अधिकारी डॉ अंजना प्रसाद द्वारा पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि मासिक धर्म कोई बीमारी नहीं बल्कि एक स्वाभाविक जैविक प्रक्रिया है। इसके प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियों को त...