हजारीबाग, मई 27 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। क्षत्रिय महासभा दहेज उन्मूलन समिति उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बैठक सोमवार को प्रोवेश रिसोर्ट हजारीबाग में संपन्न हुआ l जिसकी अध्यक्षता कृष्णदेव नारायण सिंह ने किया । बैठक में क्षत्रिय समाज के पांचों परगना के गणमान्य लोग उपस्थित थे l बैठक का शुभारम्भ समाज के संस्थापक स्वर्गीय चौधरी धनी सिंह , पूर्व सभापति स्वर्गीय प्रसाधी सिंह , स्वर्गीय राजकुमार सिंह, स्वर्गीय सरयू सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया l बैठक में उपस्थित लोगों ने समाज में फैल रहे दहेज रूपी दानव का समूल नाश करने ,समाज में बढ़ते नशाखोरी पर अंकुश लगाने, समाज का उत्थान और समाज में फैल रही कुरीतियों को कैसे रोका जाय जैसी समस्या पर विस्तार से चर्चा किया गया। साथ ही कुछ लोगों द्वारा समाज के धरोहर बरही धर्मशाला के उपयोग में अड़चन...