कन्नौज, फरवरी 17 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के करनौली गांव स्थित गमा देवी मां दुर्गा मंदिर स्व.बंदीदीन यादव स्मृति आश्रम करनौली में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के कल्चरल फंक्शन एवं प्रोडेक्शन ग्रांट स्कीम के अंतर्गत समाज में विलुप्त हो रही विधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाहर से आए कलाकारों ऋषभ शुक्ला व मृदुल अवस्थी ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना व रागबैरवी की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरूआत की। कानपुर से आए कलाकार अनिका व काव्या ने शास्त्री संगीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। फैजाबाद लखनऊ से आए बाल कलाकार यशस्वी, तान्या, अलका, भार्गवी, आर्या, आरती ने तराना ठुमरी पर ग्रुप डांस किया। वायना दीक्षित ने पारंपरिक कथक नृत्य किया। रैंसी गौंस ने भरत नाट्यम पर नृत्य किया। प्रिया द...