बेगुसराय, अगस्त 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। छात्र, शिक्षक, विज्ञान व समाज के लिए कार्य कर रहे लोगों की ओर से समाज में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने व उसके प्रति जागृति के लिए विज्ञान ड्रामा का आयोजन किया जाएगा। राज्य शिक्षा शेाध व प्रशिक्षण परिषद पटना की ओर से इस संबंध में डीईओ को निर्देश जारी किया गया है। इस वर्ष ड्रामा का विषय मानव जाति के लाभ में साइंस व तकनीक का उपयोग है। सब थीम विज्ञान में महिलाएं, स्मार्ट खेती, डिजिटल इंडिया: जीवन को सशक्त बनाना, सभी के लिए स्वच्छता व रहित प्रौद्योगिकी है। उपर्युक्त पांच उप विषयों में से कोई भी एक उप विषय पर विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता करायी जाएगी। जारी निर्देश के तहत विद्यालय स्तर पर पांच सितंबर तक विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता होगी। इसी तरह जिला स्तर पर छह से दस अक्टूबर तक, प्रमंडल स्तर पर 15 से 18 अ...