जहानाबाद, जनवरी 24 -- जीविका दीदियों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण के कार्यों की सराहना जिला स्तरीय जेंडर फोरम सह समन्वयन समिति की बैठक अरवल, निज प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में जीविका द्वारा जिला स्तरीय जेंडर फोरम सह समन्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की विधिवत शुरुआत जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस, उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार एवं जिला परियोजना प्रबंधक जीविका रागिनी कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई। बैठक में पटना जिला से आए सामाजिक प्रबंधक मनोज रंजन द्वारा समिति के सदस्यों को उनके दायित्वों एवं लैंगिक समानता को बढ़ावा देने में जेंडर फोरम की भूमिका के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने दीदी अधिकार केंद्र की संरचना, संचालन एवं प्रबंधन प्रणाली के बारे में...