सिमडेगा, जून 14 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। एबीएमसी बीरु में शनिवार को हेल्दी बेबी एवं स्मार्ट मदर कंटेस्ट सह रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अस्पताल के फाउंडर एनजे वर्गीश ने किया। उन्होंनें बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मातृत्व स्वास्थ्य, पोषण, नवजात देखभाल और समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधक जिलेवासियों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। प्रबंधक द्वारा समय समय कई कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है। मौके पर चिकित्सक डॉ फिलीप स्टॉक ने माताओं को बताया कि सही समय पर टीकाकरण, स्तनपान, पौष्टिक आहार और साफ-सफाई नवजात के संपूर्ण विकास में अत्यंत आवश्यक है। साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए नियमित स्वास्थ्य...