मोतिहारी, जुलाई 3 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। डॉक्टर्स व सीए डे पर मंगलवार को एक होटल के कैफेटेरिया में मेडिकल साइंस के दृष्टि से योगा का महत्व पर संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शहर के सुप्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ अजय वर्मा व हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ परवेज ने भी योग के महत्व को बताते हुए कहा कि बीमारी का मुख्य कारण आज की जीवन शैली और मानसिक तनाव है। गा इसी मानसिक तनाव को खत्म करता है। सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर सुरेश चंद्रा ने प्रकृति से दूरी लोगों को बीमार कर रही है। जबकि योग जीवन को प्रकृति के करीब ले जाती है। डॉक्टर एम यू अख्तर ने कहा कि बीमार और बीमारी के लिए मेडिकल साइंस है। जबकि निरोग रहने की दवा तो योग है। इस अवसर पर क्लब के 11 डॉक्टर को समाज में उनके प्रभावी योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मौके पर चार्टर एकाउं...