पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- पीलीभीत। ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों में महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं साइबर सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने पर चर्चा की गई। जागरुकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल, एसआई गरिमा सिंह, एसआई नीतू सिंह, एसआई श्रीप्रकाश, इंस्पेक्टर केवी सिंह, साइबर क्राइम सिक्योरिटी से अनुज कुमार का स्कूल परिवार ने स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल ने कहा कि मिशन शक्ति का यह अभियान महिलाओं की सुरक्षा, गरिमा और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है। छात्राओं को उनके अधिकारों, आत्मरक्षा के महत्व, और समानता के सिद्धांतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 1...