धनबाद, जुलाई 23 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। भाकपा माले सिंदरी कमेटी की बैठक मंगलवार को राज्य कमेटी सदस्य सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पिछले दिनों यूट्यूबर अमीत महतो द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सिंदरी विधायक चन्द्र देव महतो पर अमर्यादित टिप्पणी करने का कड़ी निंदा की गई। इस दौरान भाकपा माले नेताओं ने कहा कि यूट्यूबर ने वीडियो में विधायक पर झूठा आरोप लगाते हुए अपमानित करने का काम किया है। प्रशासन को समाज में उद्दंडता करने व भ्रम फैलाने वाले यूट्यूबर पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि समाज में समरसता बनी रहे। बैठक में सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, विमल कुमार रवानी, जीतू सिंह, छोटन चटर्जी, शुभम सिंह, सागर मंडल, अजीत मंडल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...