संभल, दिसम्बर 14 -- संभल के गांव भारतल सिरसी स्थित संत जोगा सिंह स्मारक स्थल पर बने गुरुद्वारे में रविवार को प्रातः 8:30 से 9:30 बजे तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र वाणी का पाठ एवं सत्संग का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। कार्यक्रम में ज्ञानी उदित सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी का पाठ करते हुए उसकी सरल और सारगर्भित व्याख्या उपस्थित श्रद्धालु भक्तगणों के मध्य विस्तारपूर्वक रखी तथा उसे जीवन में आत्मसात करने की शिक्षा दी। ज्ञानी उदित सिंह ने अपने प्रवचन में कहा कि सिख संप्रदाय के सभी गुरुओं ने मानव कल्याण के लिए सदज्ञान प्रदान किया और उसी पर चलने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी में समरसता, समानता और सभी के प्रति आदर भाव का संदेश निहित है। यह वाणी छुआछूत, भेदभाव और सामाजिक बुराइयों क...