गढ़वा, नवम्बर 22 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भवनाथपुर बाजार में विद्यालय की संयोजिका रीता चौबे के दिशा निर्देश व प्रधानाचार्य जयंत कुमार के मार्गदर्शन में सप्तशक्ति संगम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या भारती की पूर्व प्रधानाचार्या सह मुख्य वक्ता उषा सिंह, पलामू विभाग की संयोजिका सह मेदिनीनगर की आचार्या सुशीला कुमारी, भवनाथपुर की मुखिया सह कार्यक्रम की अध्यक्षा बेबी देवी ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती, ॐ व भारत माता के तस्वीर पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सप्तशक्ति संगम मुख्य रुप से मातृ शक्ति को जागृत करने के उद्देश्य आयोजित किया गया। अतिथि परिचय नीता गुप्ता, प्रस्तावना सुभद्रा देवी के द्वारा रखा गया। उषा सिंह ने पंच परिवर्तन में कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संर...