मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नेशनल फार्मेसी वीक 2025 का विधिवत समापन हुआ। फार्मासिस्ट ऐज एडवोकेट्स ऑफ वैक्सीनेशन विषय पर पिछले एक सप्ताह से कॉलेज परिसर में आयोजित विभिन्न जागरूकता के जरिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। समापन कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डा. अरविन्द कुमार ने कहा कि बदलते समय में फार्मासिस्ट की भूमिका लगातार व्यापक हो रही है। आज फार्मासिस्ट न केवल दवाओं के बल्कि मरीज सुरक्षा, दवा अनुपालन, अनुसंधान, हेल्थकेयर सिस्टम तथा समाज में स्वास्थ्य जागरूकता करता है।उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण ज्ञान, नवाचार और नैतिकता के साथ कार्य करने वाला फार्मासिस्ट ही आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा। इस अवसर पर कॉलेज में अनेक कार्यक्रमों हुए, जिसमें पोस्टर ...