चतरा, मई 28 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के पहरा गांव में रविदास महासभा की ग्राम स्तरीय बैठक हुई। यह बैठक प्रखंड कमेटी के तत्वाधान में किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भेखलाल रविदास ने किया। बैठक में शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही साथ समाज में फैले कुरीतियां व अंधविश्वास को दूर करने का आह्वान किया गया। जबकि बैठक में महिला एवं पुरुष कमेटी का गठन भी किया गया। गठित कमेटी द्वारा समय-समय पर बैठक कर समाज को आगे बढ़ाने व नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की गई। बैठक में जिला सचिव महेंद्र राम,जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार दास, चौधरी राम, अशोक रविदास, अनीता देवी, गणिता देवी, सोनी कुमारी, महादेव राम, सहित समाज के महिला पुरुष शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...