मैनपुरी, जनवरी 29 -- कस्बा के शहीद मेला में जीएसएम कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। बच्चों द्वारा राष्ट्र नव निर्माण के तहत सामाजिक विषयों पर काव्य, नाटय व जन जागरूकता से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी गईं। बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व सहायक अभियंता विपिन कुमार, जेई कुमारी मोनिका, मेला संयोजक राधामोहन दीक्षित, शिवनारायण दीक्षित, गिरीशचंद्र गुप्ता, सह संयोजक रमेश गुप्ता व राज त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। छात्रों ने देशभक्ति व समाज में फैली कुरीतियों को मिटाए के लिए नाटक पेश किए। शानदार प्रस्तुति से पूरा पांडाल तालियों से गूंज उठा। इस मौके पर प्राचार्य डा. क्षमा सिंह, डा. मनोज सक्सेना, अमित बैस, गोलू तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...