बुलंदशहर, अक्टूबर 10 -- नगर के भीमपुर स्थित अग्रवाल सेवा सदन में बुधवार महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अलीगढ़ नगर निगम के मेयर प्रशांत सिंघल ने समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि समाज में आपस में फैली कुरीतियों को दूर करें। महाराजा अग्रसेन के आदर्श, समरसता और सहयोग के सिद्धांत आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। विशिष्ट अतिथि विधायक चंद्रपाल सिंह ने महाराजा अग्रसेन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में एकता और सेवा की भावना को बढ़ावा देने वाले युगपुरुष महाराजा अग्रसेन के प्रेरणादायक विचार हम सभी के लिए मार्गदर्शक हैं। बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनकी सभी ...