बागपत, दिसम्बर 28 -- नगर के नेहरू रोड पर सर्व समाज के चौधरियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों पर चर्चा कर उन्हें समाप्त करने का फैसला लिया गया। नेहरू रोड पर सर्व समाज की जिम्मेदारों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व समाज के गणमान्य, खाप थांबेदार मुखिया, प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में परिवार संचालन में बड़ों के सम्मान को रखने सर्वोपरि, सभी रिश्तों का सम्मान, समाज एकता के भाईचारा निभाने पर बल दिया गया। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण, चरित्र निर्माण, भारतीय संस्कृति का प्रचार व राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान पर भी अहम चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता 84 चौधरी देश खाप सुभाष भारद्वाज व संचालन आचार्य डा.सतीश शास्त्री द्वारा किया गया। इस दौरान डॉक्टर योगेश जिंदल, ओमकार दत्त भारद्वाज, मनोज गोयल चांद, अंक...