मुजफ्फर नगर, जून 1 -- एटूजैड चौराहे पर स्थित बंधन बैंक्विट हॉल में अखिल भारतीय जाट महासभा की एक बैठक संपन्न हुई। समाज में फैली कुरीतियां पर चर्चा हुई और मृत्यु भोज सीमित करने का मुद्दा उठा। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व आईएएस सुरेंद्र कुमार वर्मा के निधन पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। मंच पर मौजूद सभी मुख्य अतिथियों को जाट महासभा के पदाधिकारी द्वारा बुकें और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में अखिल भारतीय जाट महासभा के जिलाध्यक्ष द्वारा संगठन विस्तार पर प्रमाण पत्र दिए गए। समाज में फैली कुरीतियां पर चर्चा हुई और मृत्यु भोज सीमित करने का मुद्दा उठा। चंद्रवीर सिंह एड. ने बताया कि कैसे हमको जाट आरक्षण मिला था और किन खामियों के तहत आरक्षण वापस हुआ। दिल्ली पुलिस के डीसीपी राजवीर सिंह मलिक ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करन...