सिद्धार्थ, अक्टूबर 8 -- शोहरतगढ़। नगर पंचायत सभागार में मंगलवार को नपं अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर सफाई कर्मियों में प्रशस्ति पत्र व उपहार वितरित किया। कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज में फैले कुरितियों को दूर करने के लिए काफी संघर्ष और त्याग किया। उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर हमें समाज में फैले ऊंच-नीच व भेदभाव को मिटाना होगा। इस अवसर पर ईओ सचिन कुमार, रवि अग्रवाल, सभासद राजकुमार मोदनवाल, दिनेश कुमार, वकील खां, सतीश वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...