सुपौल, नवम्बर 22 -- सुपौल, वरीय संवाददाता न्यायालय का उद्देश्य समाज में न्याय, समानता एवं विधि के शासन को सुदृढ़ करना है। प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग के माध्यम से न्यायिक प्रक्रिया को ज्यादा से ज्यादा पारदर्शी एवं सुलभ बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी है। उक्त बातें जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह ने कहीं। उन्होंने यह बातें सुपौल व्यवहार न्यायालय के 11वें स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को कहीं। इससे पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह, जिला पदाधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस समेत अन्य ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था समाज की आधारशिला है। साथ ही विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर जिला प्रशासन हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। उन्हों...