देहरादून, मई 15 -- उत्तराखंड इंसानियत मंच के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने गुरुवार को प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर समाज में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मानवता और सद्भाव के लिए नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई जरूरी है। पर्यावरणविद् रवि चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड जैसे शांत प्रदेश में भी नफरत बढ़ती जा रही है, यह भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के आदेश हैं, बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। केंद्र और राज्यों की सरकारों की चुप्पी से भी नफरत बढ़ रही है। उत्तराखंड महिला मंच की कमला पंत ने कहा कि उत्तराखंड सरकार और प्रशासन राज्य में हिन्दुत्व समर्थकों की गैरकानूनी सांप्रदायि...