आदित्यपुर, जनवरी 23 -- गम्हरिया। श्री श्री सरस्वती पूजा समिति, सूर्या स्टूडेंट बॉयज क्लब के तत्वावधान में आशियाना क्षेत्र वार्ड 12 में सरस्वती पूजनोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी सह विहिप जिलाध्यक्ष डॉ. जे एन दास ने किया। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से समाज में धार्मिक एकता की मिसाल कायम होती है। धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन समाज को सही दिशा देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने माँ सरस्वती के समक्ष पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की शैक्षणिक उन्नति और सामाजिक समरसता की कामना की। डॉ. दास ने अपने संबोधन में कहा कि ज्ञान और संस्कार से ही सशक्त समाज का निर्माण होता है। आज आवश्यकता है कि युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़कर शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र और समाज को मजबूत बनाए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बबलू दास ने ...