सिद्धार्थ, नवम्बर 10 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। भाजपा समाज में धर्म के नाम पर विभाजन पैदा कर रही है। भाजपा के लोग राम का नाम लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं जबकि जहां-जहां भगवान राम ने कदम रखे, वहां से भाजपा का सफाया हो गया। चाहे वह अयोध्या हो, इलाहाबाद या फिर चित्रकूट हो। भाजपा का यहां अता पता नहीं है। ये बातें नेता प्रतिपक्ष व इटवा के विधायक माता प्रसाद पाण्डेय ने सपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, लूट, हत्या, गुंडागर्दी और बलात्कार जैसे अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। गांव की गरीब जनता अब इनसे तंग आ चुकी है और वर्ष 2027 में इसका जवाब देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...